मुरादाबाद, जनवरी 16 -- मुरादाबाद। छजलैट थाना क्षेत्र के गांव रमपुरा गांव में कमरे के अंदर अंगीठी जलाकर सो रहे दो बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बनी है। थाना छजलैट के गांव रमपुरा निवासी पप्पू उर्फ जावेद गुरुवार की रात सर्दी के चलते अपने कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहे थे। आधी रात के बाद अंगीठी के जहरीले धुएं से कमरे में घुटन होने लगी। जब तक परिवार के लोग कमरे से बाहर निकलते तब तक पति-पत्नी के अलावा तीन बच्चे बेहोश हो गए। दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक को गंभीर हालत में मुरादाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...