मुरादाबाद, जनवरी 16 -- छजलैट थाना क्षेत्र में कमरे में अंगीठी जलाकर सोना एक परिवार को भारी पड़ गया। अंगीठी के जहरीले धुंए से दम घुटने के कारण दो मासूम बच्चों की मौत हो गई जबकि माता-पिता और एक बच्चे की हालत बिगड़ गई। शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे युवक के भतीजे ने आकर दरवाजा खटखटाया तब घटना का पता चला। आनन-फानन में गंभीर हालत में दंपति और उसके एक बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पाकर पुलिस पहुंची लेकिन परिवार वालों ने इत्तेफाकिया घटना बताते हुए पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। थाना क्षेत्र के गांव छजलैट रमपुरा निवासी जावेद उर्फ पप्पू (36) मुरादाबाद-हरिद्वार रोड पर छजलैट में पेट्रोल पंप के पास चाय की दुकान चलाता है। उसका घर दुकान से कुछ ही दूर पर स्थित है। बताया गया कि गुरुवार रात करीब 11 बजे जोवद उर्फ पप्पू अपनी पत्नी साहिस्ता, दो बे...