भदोही, दिसम्बर 1 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के वार्ड नंबर 12 पूरेगुलाब निवासी रेखा कौशल (34) की अबूझ हाल में मौत हो गई। वहीं मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया। प्रथम दृष्टया में पुलिस आत्महत्या ही मान रही है। प्रकरण की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सच सामने आएगा। नगर के उक्त वार्ड निवासी गोपाल कौशल की पत्नी रेखा कौशल रविवार रात को भोजन के बाद कमरे में सोने चली गई थी। सोमवार सुबह पति के दरवाजा खटखटाने और आवाज देने के बावजूद कोई उत्तर न मिलने पर उसने पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पहुंचे जवानों ने कमरा तोड़कर अंदर घुसे तो पंखे से रस्सी के सहारे विवाहिता का शव लटकते मिला। वहीं पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा दिया गया। वहीं मायके वालों ने आरोप लगाया कि पारिवारिक विवाद के बाद रेखा ने आत्महत्या करने का फै...