कुशीनगर, मई 5 -- बोदरवार, हिन्दुस्तान संवाद। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बनकटा उर्फ भरपुरवा में रविवार की सुबह पति की लाश कमरे में छत की कुंडी से लटकती मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी है। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बनकटा उर्फ भरपूरवा निवासी द्वारिका प्रसाद का 28 वर्षीय बेटा ज्ञानदीप उर्फ ज्ञानोदय शनिवार को ससुराल घुघली थाना क्षेत्र के गांव बंसतपुर गया था। शनिवार की देर रात ससुराल से वह वापस घर पहुंच गया। पति को देर रात ससुराल से घर के लिए निकलने पर पत्नी बबिता को शक हुआ। वह भी मायके वालों के साथ रविवार की भोर में ससुराल बनकटा पहुंच गई। घर पहुंचने पर कमरे में अन्दर से फाटक बन्द देख अवाक रह गई। जंगला से झांक कर देखा तो उसके पति की लाश छत के कुण्डी से लटक रही थी। यह देखते ही वह दहाड़े मारकर चिल...