श्रावस्ती, जुलाई 28 -- श्रावस्ती, संवाददाता। कमरे के बाहर एसडी इन्टरप्राइजेज नाम का बोर्ड लगाकर अन्दर अवैध असलहा फैक्ट्री चलाई जा रही थी। सूचना पर एसओजी व पुलिस टीम ने छापेमारी की। इस दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उक्त स्थान से कई असलहा, कारतूस के साथ काफी उपकरण बरामद किया गया। नवीन माडर्न थाना श्रावस्ती क्षेत्र के वीरपुर बलरामपुर मार्ग पर स्थित पथरहवा में एक कमरे में कुछ लोग असलहा फैक्ट्री चला रहे थे। जहां से असलहों को बनाकर बेचा जा रहा था। किसी को शक न हो इसके लिए कमरे के बाहर इन्टरप्राइजेज नाम से बोर्ड लगा रखा था। लम्बे समय से चल रही असलहा फैक्ट्री की सूचना मुखबिर की ओर से एसओजी व स्थानीय पुलिस को दी गई थी। सूचना पर रविवार देर रात एसओजी प्रभारी नितिन यादव व नवीन माडर्न थाना प्रभारी निरीक्षक शम्भू सिंह ने टीम के साथ छापेमारी...