मथुरा, अगस्त 7 -- यूपी के मथुरा में कुछ ऐसा हो गया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। एक सीआरपीएफ जवान छुट्टी लेकर घर आया था। छुट्टी खत्म होने के बाद वह वापस ड्यूटी पर जाने वाला था, लेकिन एक दिन पहले वह कमरे में घुसा, लेकिन वह वापस नहीं निकला। घर वालों ने जब कमरे का दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा देखकर उनकी चीख निकल पड़ी। उनके पैरों से मानों जमीन ही खिसक गई हो। दरअसल ड्यूटी पर जाने पहले सीआरपीएफ जवान ने पंखे से लटककर जान दे दी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना बलदेव थाना क्षेत्र के गांव आंगई का है। यहां का रहने वाला 35 वर्षीय विनय प्रताप सीआरपीएफ जवान था। इन दिनों वह मणिपुर में तैनात था। वह 25 जुलाई को छुट्टी लेकर घर आया था। विनय की 2012 में सीआरपीएफ में भर्ती हुई थी। उस...