नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अल्पसंख्यकों को निशाना बनाकर लगातार हमले किए जा रहे हैं। इसी बीच पीरोजपुर जिले के डुमरिया गांव में कट्टरपंथियों ने हिंदू परिवारों के घरों में आग लगा दी। बताया जा रहा है कि यह घटना 27 दिसंबर को हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि हमलावरों ने पलाश कांति साहा को घर के अंदर बंद करके जिंदा जलाने की कोशिश की। इससे एक दिन पहले पश्चिम डुमरियातला गांव में भी दो परिवारों के पांच घर जला दिए गए थे।कमरे में कपड़े डालकर लगा दी आग न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार, कट्टरपंथियों ने कथित तौर पर एक कमरे में कपड़ा डालकर आग लगा दी, जिससे आग तेजी से पूरे घर में फैल गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह मकान पलाश कांति साहा, शिव साहा, दीपक साहा, श्यामलेंदु साहा और अशोक साहा का था। ...