मथुरा, नवम्बर 8 -- थाना क्षेत्र अंतर्गत रेतिया बाजार में एक व्यक्ति की कमरे में आग लगने से जलकर मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों का कहना है कि वह बीमारी से परेशान थे और उन्होंने खुद ही आग लगा ली। कस्बा राया रेतिया बाजार निवासी विनोद शर्मा (60) पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। शुक्रवार सुबह वह अपने कमरे में थे। उनके बेटे लक्षमीकांत ने बताया कि उन्होंने अपने आप को कमरे में बंद कर आग लगा ली। इसकी जानकारी होने पर परिजन उन्हें कमरे से निकाल कर तत्काल उपचार को ले गये। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया, लेकिन परिजनों द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई न करन...