नोएडा, दिसम्बर 8 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-47 स्थित मकान में तैनात दो सुरक्षाकर्मी शनिवार रात ठंड से बचने के लिए कमरे में तस्ले में आग जलाकर बैठे थे। कमरा बंद होने के कारण अंदर ही हवा बाहर नहीं निकल सकी और दोनों दम घुटने से बेहोश हो गए। रविवार सुबह महिला सुरक्षाकर्मी ने वहां पहुंची तो दोनों को बेहोश मिले। डॉक्टरों ने एक सुरक्षाकर्मी को मृत घोषित कर दिया। दूसरे की हालत भी गंभीर है। एसीपी ट्विंकल जैन ने बताया कि सेक्टर-47 के डी ब्लॉक में पिंकी सिंह का मकान है। ग्रुप फोर के सुरक्षाकर्मी मकान की सुरक्षा में तैनात रहते हैं। एटा निवासी 55 वर्षीय धीरेंद्र कुमार और प्रयागराज निवासी दिनेश कुमार यहां पर बतौर सिक्योरिटी गार्ड अपनी सेवाएं देते थे। रोजाना की तरह शनिवार को भी दोनों की ड्यूटी रात में थी। आठ बजे के करीब दोनों जब ड्यूटी पर तैनात ...