गुड़गांव, दिसम्बर 2 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। ठंड बचने के लिए बंद कमरे में जलाई गई कोयले की अंगीठी में दम घुटने और झुलसने से युवक की मौत हो गई। उसके साथ कमरे में सो रहा दूसरा युवक बाल-बाल बच गया। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार 19 वर्षीय मंजूर अली उर्फ मंजू लाल ने सोमवार देर रात सेक्टर-47 स्थित मालिबू टाउन में कमरे में दोस्त अतुल और एक अन्य के साथ शराब पी। इस दौरान ठंड लगने पर मंजूर अली ने कमरे में अंगीठी जलाई। देर रात 11 बजे तीसरा दोस्त अपने घर चला गया, जबकि मंजूर अली और अतुल रात को कमरे में ही सो गए। देर रात नशे में मंजूर अली उर्फ मंजू लाल बेड से उतरा और वह अंगीठी पर जाकर गिरा। चेहरा झुलसने और दम घुटने से उसकी मौत हो गई। सुबह पांच बजे अतुल ने दोस्त की मौत होने की जानकारी उसके मामा को ...