नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- सर्दियों ने दस्तक दे दी है। ऐसे में लोग अपने घर को विंड प्रूफ बनाने में लग जाते हैं। खिड़कियों, रोशनदान के शीशे और दरवाजे बंद करने के बाद भी अक्सर छोटे और महीन गैप से ठंडी हवा कमरे में घुसती है। जिससे पूरा घर ठंडा हो जाता है। सर्दियों में ये ठंडी हवा अक्सर लोगों को परेशान करती है। ऐसे में ये कमाल का हैक बड़े काम आने वाला है। जान लें खिड़कियों को सील पैक विंड प्रूफ बनाने का ये हैक।खिड़कियों से आ रही ठंडी हवा रोकने का तरीका अक्सर खिड़कियों और रोशनदान के दरवाजों या पल्लों को बंद करने के बाद नीचे या बीच में हल्की जगह बची रह जाती है। जिससे हवा कमरे में आसानी से आती है और कमरा ठंडा ही बना रहता है। इस हवा को रोकने के लिए कितने ही पर्दे और कंबल लगा दिए जाएं लेकिन कुछ खास असर नहीं होता। और अगर आप अखबार लगाकर हवा रोकते हैं ...