महाराजगंज, सितम्बर 13 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। परसामलिक क्षेत्र के ग्राम सेवतरी में एक 16 वर्षीया किशोरी का शव शुक्रवार की सुबह संदिग्ध हालत में कमरे में फंदे से लटकता मिला। शव की सूचना पर पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने किशोरी के मोबाइल को कब्जे में ले लिया है। गांव निवासी 16 वर्षीया किशोरी हर रोज की तरह रात परिजनों के साथ भोजन करके कमरे में सोने चली गई। जब सुबह काफी देर तक वह कमरे से बाहर नहीं निकली तो उसकी मां दरवाजा खटखटाकर आवाज देते हुए बुलाने लगी। जब अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिला तो वह रोशनदान से कमरे के अंदर देखी। कमरे के अंदर किशोरी फंदे से लटकी हुई थी। चीख-पुकार सुनकर मौके पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगो...