जामताड़ा, जुलाई 23 -- कमरे के अंदर बिस्तर पर सो रहे पति-पत्नी को करैत सांप ने डंसा करमाटांड़,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्रन्तर्गत हेठ करमाटांड़ गांव में बीती रात करीब 1:30 बजे घर के कमरे के अंदर बिस्तर पर सो रहे पति-पत्नी को डंस लिया। सर्पदंश के शिकार पति-पत्नी की स्थिति नाजुक बनी हुई है। वहीं एसएनएमसीएच धनबाद में इन दोनों को आईसीयू में रखकर इलाज किया जा रहा है। फिलहाल दोनों को 35-35 वाइल एंटी स्नैम वेनम लगाया जा चुका है। इसके बाद भी दोनों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। वहीं परिजन काफी डरे एवं सहमे हुए हैं। सभी का रो-रो कर बुरा हाल है। दरअसल सोमवार की रात राजकिशोर मंडल एवं उनकी पत्नी रंजू देवी कमरे में सो रहे थे। इस दरम्यान उनकी पत्नी के हाथ में दर्द हुआ। उसके बाद वह उठकर कमरे की लाइट जलाई और अपने हाथ को देखने लगी। इसी बीच बिस्तर पर मौजूद करैत स...