हरदोई, अक्टूबर 11 -- हरदोई। टड़ियावां थाना क्षेत्र के खड़रौरा मजरा सैंती निवासी सोनू उर्फ बृज भूषण की 16 वर्षीय बेटी दीक्षा मिश्रा ने शुक्रवार शाम को घर के अंदर कमरे में किसी बात से खफा होकर दुपट्टे के फंदे से लटक कर जान दे दी। थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है। किशोरी ने आत्महत्या क्यों की है। इस संबंध में जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...