अयोध्या, नवम्बर 20 -- जाना बाजार, संवाददाता। थाना हैदरगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोरोराघवपुर मजरे बासूपुर में गुरुवार को एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर छत के कुंडे से साड़ी के सहारे शव लटकता मिला। शव लटकता मिलने की खबर से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । गुरुवार को अपराह्न करीब एक बजे संजू (32 वर्ष) पत्नी प्रमोद विश्वकर्मा ने घर के अंदर छत के कुढ़े से साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय पति खेत में आलू की सिंचाई करने गया था और बच्चे विद्यालय गए थे। मृतका के दो पुत्र व दो पुत्रियां है, सभी नाबालिग हैं। थानाध्यक्ष हैदरगंज विवेक कुमार राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के कारणो का कोई पता नहीं चल पाया है। ...