मऊ, जुलाई 24 -- चिरैयाकोट। नगर स्थित रामलीला मंच के कमरे की दिवाल तोड़कर चोर अंदर घुस गए। कमरे में रखे रामलीला मंचन के लिए गदा और मुकट चुरा ले गए। इस घटना की जानकारी होने पर कमेटी के अध्यक्ष रामजी पाण्डेय ने अज्ञात के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है। चिरैयाकोट नगर स्थित रामलीला मैदान मे रामलीला मंचन का मंच और सामान रखने के लिए कमरे बने हुए हैं। मंगलवार के रात चोरों ने कमरे का दिवाल तोड़कर अंदर रखा गदा और मुकुट चुरा लिया। इस संबंध में एसएचओ योगेश यादव ने बताया घटना संदिग्ध है। प्रकरण की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...