मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 7 -- रतनपुरी थाना से चंद कदमों की दूरी पर चोरों ने किसान के घर पर धावा बोलकर हजारों की नगदी समेत लाखों के जेवरात चोरी कर लिए। चोरों ने किसान के कमरे की कुंडी लगाकर घटना को अंजाम दिया। अगले दिन किसान के भाई के घर पहुंचने पर चोरी का पता चला। किसान की ओर से थाने में तहरीर दी गई है। गांव रतनपुरी निवासी मनोज कुमार शनिवार की शाम को अपनी पत्नी व दो बच्चों को खाटू श्याम जाने के लिए खतौली स्टेशन पर छोडने के बाद शाम को घर जाकर एक कमरे में सो गया। रविवार की सुबह मनोज का भाई घर पहुंचा। मनोज का काफी आवाज लगाई तो उसकी नींद टूटी। बाहर से कुंडी लगी देखी तो होश उड गएं। मकान के दूसरे कमरे मे जाकर देखा तो वहा से एक बख्शा गायब था। बताया कि बख्शे में साठ हजार की नगदी के अलावा करीब ढाई लाख कीमत के सोने के जेवरात भी थे। बताया गया है कि चोर ...