हापुड़, जनवरी 31 -- थाना क्षेत्र के गांव शेखुपर खिचरा में तीन अज्ञात चोरों ने मकान की छत के रास्ते कमरे में रखी अलमारी से सोने के आभूषण चोरी कर लिए। पीड़िता ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में गांव शेखपुरा खिचरा निवासी ललिता ने बताया कि बुधवार की देर रात को परिवार के साथ घर में सो रही थी। घर में आवाज होने पर देखा की तीन चोर घर से भाग रहे है। उसने जब पीछा किया तो दीवार कूद कर फरार हो गए। कमरे में जाकर अलमारी खुली देखी तो चोरों ने सोने के आभूषण चोरी किए थे। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...