हापुड़, मई 13 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव हिंडालपुर में कमरे का निर्माण करा रहे परिवार को दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस में दर्ज मुकदमे में गांव हिंडालपुर निवासी शिमलेश देवी ने बताया कि 27 अप्रैल की दोपहर को जमीन पर कमरा बनाने का निर्माण कार्य शुरू किया तो पड़ोस के रहने वाले मांगे, कमल, केदार और अतुल ने आकर गाली गलौच करना शुरू कर दिया था। विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। परिवार के लोगों ने मौके पर आकर बचाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया था। अन्य लोगों को आता देखकर दबंग जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इसके बाद पीड़िता परिवार के साथ कोतवाली पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया था। कोतवाली प्...