शामली, अक्टूबर 12 -- थाना क्षेत्र की इदरीस विहार कॉलोनी में शनिवार को उस समय बड़ा हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए युवक की जान बचा ली। पुलिस और स्थानीय पड़ोसियों की सूझबूझ से एक अमूल्य जीवन को बचा लिया गया। शनिवार को 34 वर्षीय आमिर खान पुत्र रोजुद्दीन निवासी मोहल्ला इदरीस वेग विहार कस्बा ने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगा लिया था। तभी आसपास के लोगों ने यह देखकर शोर मचाया और तत्काल कांधला पुलिस को सूचना दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी सतीश कुमार की सूझबूझ से पुलिस ने दरवाजा तोड़कर युवक को तुरंत नीचे उतारा और अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने जांच के बाद बताया कि युवक अब खतरे से बाहर है। गनीमत यह रही कि ...