सुपौल, फरवरी 6 -- निर्मली। नगर पंचायत के वार्ड 6 स्थित एक किराए के मकान में रह रहे एक छात्र के कमरे का ताला तोड़कर शैक्षणिक दस्तावेज सहित अन्य सामग्रियों की चोरी कर ली गई। घटना सोमवार रात की है। घटना को लेकर छात्र दिनेश कुमार ने बुधवार को थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में कहा गया है कि सोमवार की रात छात्र सरस्वती पूजा में व्यस्त था। इसी दौरान चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर गैस सिलेंडर, मैट्रिक, इंटर, पॉलिटेक्निक का शैक्षणिक प्रमाण पत्र चोरी कर लिया। वहीं बीएड में नामांकन कराने के लिए बैग में रखे बीस हजार रुपए की भी चोरी कर ली गई। थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि चोरी की घटना का आवेदन मिला है। पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...