मिर्जापुर, जून 5 -- मिर्जापुर, संवाददाता । स्थानीय थाना क्षेत्र के बासूपुर गांव स्थित मकान में मंगलवार की रात घुसे चोरों ने नगदी व आभूषण पार कर दिया। सुबह घटना की जानकारी होने पर मकान मालिक ने थाने में तहरीर दी। पुलिस मौका मुआयना कर वापस लौट गई। क्षेत्र के बासूपुर गांव में पृथ्वी राज सिंह का मकान है। देर शाम भोजन करने के बाद पृथ्वीराज सिंह मकान के बाहर सोए थे। जबकि उनकी पत्नी उर्मिला देवी व पुत्री अमृता सिंह घर के अन्दर कमरे में सो रहीं थी। देर रात मकान के पीछे बांस की सीढ़ी लगाकर चोर छत पर चढ़ने के बाद सीढ़ी से आंगन में उतरे। जिस कमरे में उर्मिला व उनकी पुत्री अमृता सो रही थी, चोरों ने उस दरवाजे के हैंडिल में साड़ी बांध कर सीढ़ी की रेलिंग में बांध दिया। दो कमरों का ताला तोड़कर आलमारी व बक्से में रखे आभूषण व नगदी चुरा ले गए। गृहस्वामी ने बताया ...