बलिया, दिसम्बर 31 -- रसड़ा (बलिया), हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा के वार्ड नंबर 17 के मोहल्ला महावीर अखाड़ा स्थित कटरे में चोरों ने एक नेपाली किराएदार के कमरे का ताला तोड़कर डेढ़ लाख रुपए नगदी पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की तहकीकात की। पुलिस ने कटरे में बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा की छानबीन किया। उसमें दो चोरों को अंदर घुसते और निकलते देखा है। बताया जाता है कि नेपाल प्रांत के जुमला जिले के माजबुढ़ू गांव के रहने वाले राजबहादुर नेपाली अपनी पत्नी के साथ हर साल की तरह ठंड की मौसम में स्थानीय कोतवाली के पास ऊनी कपड़ों (स्वेटर, साल, जैकेट) आदि की बिक्री फूट पर दुकान लगाकर करते हैं। मंगलवार को सुबह करीब आठ बजे नेपाली अपने कमरे से भोजन करने के बाद दुकान लगाने के लिए आ गये। रात में करीब आठ बजे जब वे दुकान बंद करके अपने कमरे प...