उरई, नवम्बर 19 -- जालौन। मोहल्ला बालम भट्ट में किराए के कमरे का अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात तथा नगदी चुराई गई। पीड़ित ने कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने पीड़ित की सूचना पर जांच शुरू कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। पीड़ित बृजनंदन पटेल उर्फ नीटू ग्राम मलकपुर निवासी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि वह मोहल्ला बालम भट्ट में एक किराए के मकान में रहता है, उसकी दुकान कोच चौराहे स्थित धन सिंह पैलेस के पास है इसके चलते वह कभी-कभी कमरे में रुक जाता है और दुकान के बिक्री के रुपये पैसे आदि भी कमरे मे रख देते है, कुछ घर में जरूरी काम आ जाने पर वह कमरे का ताला डालकर अपने गांव मलकपुरा चले गए, जब सुबह बुधवार को वह लौटे तो कमरे का ताला टूटा हुआ था अंदर जाकर देखा तो अलमारी से सोने की अंगूठी जंजीर तथा नगदी रुप...