कानपुर, दिसम्बर 11 -- चकेरी। जूही में चोरों ने बंद कमरे का ताला तोड़कर नकदी समेत सामान को पार कर दिया। पीड़ित ने जूही थाने में मामला दर्ज कराया है। जूही के बम्बुरिया निवासी अंजू देवी ने बताया कि बुधवार को वह किसी काम से बाहर थीं। रात को कमरे का कुंडा तोड़कर चोरों ने टीवी, पंखा, इन्वर्टर, पीतल के बर्तन समेत तीन हजार रुपये पार कर दिए। पड़ोसियों ने कमरा खुला देखकर उन्हें घटना की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जूही थाना प्रभारी केके पटेल ने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...