बिहारशरीफ, नवम्बर 30 -- इस्लामपुर में कमरे का ताला तोड़कर चुरायी 12 लाख की संपत्ति बगल के कमरे में सो रहे लोगों को नहीं लगी भनक मेन गेट का ताला तोड़कर घर में घुसे थे चोर इस्लामपुर थाना क्षेत्र के बांधपर गांव में हुई घटना गांव के बाहर खंधे में फेंका मिला 3 ट्रॉली बैग फोटो : इस्लामपुर चोरी-इस्लामपुर के बांधपर गांव में रविवार को बिस्तर पर पड़े जेवरों के खाली डिब्बे। इस्लामपुर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के बांधपर गांव में शनिवार की रात चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर करीब 12 लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली। बगल के कमरे में सो रहे परिवार के सदस्यों को घटना की भनक भी नहीं लगी। रविवार की सुबह नींद खुलने पर घटना की जानकारी हुई। पीड़ित मुकेश कुमार ने आशंका जतायी है कि चोर मेन गेट का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे थे। सुबह में स्थानीय पुलिस को घटना की जान...