मुजफ्फरपुर, जून 3 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के संजय सिनेमा रोड स्थित शांति विहार कॉलोनी में चोरों ने एक घर से नकदी और आभूषण उड़ा लिए। गृहस्वामी पंकज लोचन ने पुलिस में केस दर्ज करवाया है। उसने पुलिस को बताया कि 24 मई की रात चोरों ने उनके घर के एक कमरे का ग्रिल उखाड़ अलमीरा का लॉक तोड़ा और करीब 60 हजार रुपये नकद, तीन जोड़े सोने के टॉप्स और चांदी के कई आभूषण समेत अन्य सामानों चोरी कर ली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...