दुमका, जुलाई 26 -- शिकारीपाड़ा, प्रतिनिधि। शिकारीपाड़ा मुख्य बाजार स्थित मार्केट कंपलेक्स के कमरे आवंटन को लेकर शिक्षित बेरोजगार युवाओं ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान मार्केट कांप्लेक्स नीलामी को तत्काल रद्द की मांग की गई। धरना दे रहे लोगों ने जिला परिषद द्वारा जारी वर्तमान नीलामी की शर्तें और नियमावली जनविरोधी, गरीब विरोधी, आदिवासी विरोधी, शिक्षित बेरोजगार युवा विरोधी नीति करार दिया। शिकारीपाड़ा जैसे सुदूर गरीब ग्रामीण क्षेत्र के लिए यह नीति नियम को अफशरशाही फरमान बताया। उक्त नीति पूंजीपतियों के हितों को मद्देनजर रखकर फरमान जारी की गई है जिसमें शिकारीपाड़ा के जिला परिषद सदस्यगण को नजर अंदाज कर नीति निर्माण की गई है। शिक्षित बेरोजगार युवाजनों को प्राथमिकता देने की मांग की गई। मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रकाश हंसदा, समाजसेवी हबील मुर्मू, दु...