जहानाबाद, अप्रैल 14 -- कुर्था, एकसंवाददाता। गर्मी आते ही आग लगने की घटनाएं शुरू हो गई है। इन दिनों खेतों में गेहूं की फसल तैयार है। सोमवार की दोपहर करीब दो बजे कुर्था प्रखंड क्षेत्र के कमरिया गांव निवासी अनिल सिंह के डकरा गांव के निकट खेत में आग लग गई। इस घटना में करीब पांच बीघा खेत में लगी गेहूं की फसल पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। मिली जानकारी के अनुसार इब्राहिमपुर पंचायत के कमरिया गांव निवासी अनिल सिंह के खेत से अचानक आग की तेज लपटेें निकलने लगी। लोग वहां पहुंचे तो आग की लपटें उठ रही थीं। आग देख लोगों ने शोर मचाना शुरू किया और आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों ने प्रयास किया। लेकिन आग तेजी से फैल रही थी। जिसके बाद अग्निशमन को सूचना दी गई। सूचना के बाद अग्निशमन कर्मी दो गाड़ियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। उसके बाद आग पर काबू ...