मुजफ्फरपुर, जुलाई 10 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के बनारस बैंक कमरा मोहल्ला से मो. इस्लाम का पुत्र मो. इस्तेखार दो दिन से गायब है। इस संबंध में उसके परिजनों ने सिकंदरपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि गायब होने के बाद उसकी काफी खोजबीन की गई। लेकिन, उसका कोई सुराग नहीं मिला। अनहोनी की आशंका को लेकर परिजन दहसत में हैं। इधर, सिकंदरपुर थानेदार रमन कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर उसकी खोजबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...