फिरोजाबाद, मई 14 -- थाना जसराना के एक गांव में विवाहिता द्वारा अपने पति से घर में कोने वाला कमरा लेने की बात कहने पर विवाद हो गया। छोटी सी बात पर ससुरालीजनों ने विवाहिता को जमकर पीटा। पीड़िता ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। नगला अमर सिंह थाना जसराना निवासी प्रियंका पत्नी दयावीर का कहना है कि 11 मई को दोपहर 12 बजे उसने अपने पति से कहा कि अपना अलग से मकान बनवा लो। इस पर पति ने उससे कहा कि अलग से मकान नहीं बनवाएंगे, घर में ही कोने वाला कमरा लेंगे। जब यह बात ससुरालीजनों को पता चली तो वह उग्र हो गए। प्रियंका के जेठ राघवेंद्र ने कहा कि घर में जैसे रखेंगे, वैसे ही रहना होगा। बीच वाला कमरा ही रहेगा। पीडि़ता ने जब अपनी समस्या बताई तो ससुरालीजन मारने पीटने पर आमादा हो गए। पीड़ित का कहना है कि जेठ राघवेंद्र, पति दयावीर सिंह, सास रामसखी, एवं जेठ धर...