मुख्य संवाददाता, जुलाई 29 -- यूपी के इटावा की एक युवती दो महीने से आगरा के ताजगंज क्षेत्र के होटल में रह रही थी। शादी का झांसा देकर एक होटल मालिक के बेटे ने उसे जाल में फंसाया था। कमरा दिलाया था। उसके साथ लगातार संबंध बना रहा था। शादी से इंकार पर युवती से बखेड़ा खड़ा कर दिया। होटल से चीखते हुए बाहर निकल आई। पुलिस बुला ली। पुलिस ने मुकदमा लिखकर आरोपित युवक को जेल भेज दिया। 24 जुलाई की रात युवती ने 112 नंबर पर फोन किया था। वह पुलिस को सड़क पर रोते हुए मिली। पुलिस को बताया एक साल पहले उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर होटल भूमि रेजीडेंसी निवासी विभोर राजपूत से हुई थी। दो महीने पहले वह आगरा आ गई। आरोपित विभोर ने उसे होटल में ठहराया। वह कमरा नंबर 303 और 209 में रुकी। इस दौरान विभोर ने उससे कई बार संबंध बनाए। उसे शादी का झांसा दिया। जब भी आरोपित का मन...