फतेहपुर, मई 21 -- खखरेरू। थाना क्षेत्र के दरियामऊ गांव में एक ही परिवार के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। जिसमें एक युवक पर लोहे की राड से जानलेवा हमला कर दिया गया। लहू-लुहान युवक थाना पहुंच कर शिकायती पत्र दिया। जिसमें पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की। दीपक कुमार शर्मा निवासी दरियामऊ ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि काफी समय से रोड किनारे कमरे बने हुए हैं। जिस पर कुछ दुकाने भी खुली हैं जिसको खाली कराने के लिए चंद्रिका प्रसाद, सत्य प्रकाश व शिवम ने खाली कराने को लेकर गाली गलौज की। जिसके विरोध में लोहे की राड से हमला कर दिया। जिससे प्रार्थी के सिर में गंभीर चोंटे आईं। बाद में जान से मार देने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। थानाध्यक्ष बच्चे लाल प्रसाद ने बताया कि तहरीर के अनुसार मुकदमा पंजीकृत किया गया ह...