मुंगेर, जुलाई 11 -- असरगंज। निज संवाददाता विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले का शुभारंभ मुंगेर जिला सीमा प्रारंभ कच्ची कमरिया पथ के शुभारंभ बिंदु कमरांय में समारोह आयोजित कर शुक्रवार की अपराह्न में किया जाएगा। उद्घाटन समारोह एकीकृत प्रशासनिक सूचना केंद्र कमरांय में सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। सूचना केंद्र के आरंभ में मुंगेर जिला में कांवरिया तीर्थ यात्रियों का भव्य स्वागत गेट का निर्माण किया गया है। श्रावणी मेले को लेकर सभी विभाग के द्वारा लगभग तैयारी पूरी कर ली गई है।उद्घाटन स्थल कमरांय में एकीकृत प्रशासनिक सह सूचना केंद्र, स्वास्थ्य शिविर, पुलिस शिविर बनकर तैयार हो गया है। मेले का उद्घाटन आयुक्त के द्वारा किया जाएगा। उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन अपराह्न में होगा। जिसमें जिलाधिकारी आरक्षी अधीक्षक स्थानीय विधायक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सभी ...