दुमका, अक्टूबर 6 -- रामगढ़ प्रतिनिधि। झारखंड की एक आदिवासी टोला रामगढ़ प्रखंड के ठाड़ीहाट पंचायत के कमरबंधा गांव की सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। बारिश के दिनों में इस सड़क पर चलने में राहगीरों को काफी परेशानी होती है। जहां अगर उक्त गांव के कोई व्यक्ति बीमार पड़ जाए तो एम्बूलेंस वाहन तो छोड़िए कोई भी चार पहिया वाहन गांव नहीं पहुंच पाती है और इलाज के अभाव में गरीब दम तोड़ देते हैं। ज्यादा गंभीर होने पर ग्रामीण खाट रुपी एम्बुलेंस से चार आदमी टांगकर ठाड़ीहाट पक्की सड़क लाते हैं। तब कही जाकर मरीज को दुमका फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल या दूसरे शहर ले जा पाते हैं।अब सवाल उठता है कि इसमें इस गांव को भोले भाले आदिवासी लोगों का क्या दोष है। यहां की जनता , परिवहन विभाग,पंचायत के प्रतिनिधि से लेकर उससे ऊपर प्रतिनिधि से अपील करते हुए रोड की मर...