बांका, जुलाई 24 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बीरनौधा पंचायत स्थित कमरडीह गांव में नाना की संपत्ति पर दावेदारी को ले दो भाइयों के बीच बुधवार को मारपीट की घटना हुई। जिसमें छोटे भाई ने बड़े भाई के साथ मारपीट कर सिर फोड़ दिया। जिसमें गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी गोरेलाल मंडल भागलपुर जिले के अजगैबीनाथ धाम थाना के नारायणपुर गांव के रहने वाले हैं। बताया कि बचपन से अभी तक ननिहाल कमरडीह में रहकर नाना की सेवा किया। सेवाभाव के कारण नाना ने साढ़े चार बीघा जमीन रजिस्ट्री कर दिया। नाना के गुजरने के बाद छोटे भाई पप्पू मंडल का ननिहाल की जमीन पर नजर गड़ाने लगा। दो दिन पूर्व पप्पू मंडल ने करीब एक बीघा जमीन पर जबरन ट्रैक्टर चलाकर धान रोपाई शुरू कर दिया। जब इसका विरोध किया छोटा भाई अपने समर्थकों के साथ मारपीट करने लगे। घटना के बाद ग्र...