दरभंगा, सितम्बर 9 -- कमतौल। सड़क दुर्घटना में जख्मी बाइक सवार अधेड़ की मौत दरभंगा के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार को हो गयी। मृतक की पहचान जाले थाना क्षेत्र के बंधौली गांव निवासी 55 वर्षीय परमेश्वर महतो के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह करीब 09.25 बजे बाइक सवार कमतौल की तरफ जा रहा था। इसी दौरान मौनी बाबा आश्रम के पास अधवारा नदी पर बने पुल की रेलिंग से टकराकर वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सड़क पर लावारिस हालत में सड़क किनारे जख्मी अवस्था में सिर से खून निकलते बेहोश पड़े अधेड़ को देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कमतौल पुलिस को दी। कमतौल थाने के एएसआई मनीष कुमार ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जख्मी को फौरन जाले रेफरल अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए दरभंगा में किसी निजी अस्प...