दरभंगा, अक्टूबर 29 -- कमतौल। कमतौल थाना क्षेत्र में अलग-अलग दो जगहों पर हुई बाइक दुघर्टनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी। एक घटना मुहम्मदपुर भगवती स्थान पर घटी। यहां सोमवार की रात करीब 11.30 बजे बाइक से छठ घाट घूमने गए मुहम्मदपुर के ही घूरन सहनी के 19 वर्षीय पुत्र करण सहनी को किसी वाहन ने ठोकर मार दी और चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। इससे घटनास्थल पर ही करण की मौत हो गयी। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए शव को दरभंगा-कमतौल एसएच 75 पर रखकर जाम कर दिया। सूचना मिलते ही कमतौल थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। वहीं दूसरी घटना बरिऔल चौक पर घटी। यहां कर्जापट्टी गांव के भगलू मिश्र के 40 वर्षीय पुत्र अविनाश मिश्र रविवार क...