भभुआ, दिसम्बर 4 -- उखड़ी गिट्टी और उड़ती धूल से कमती व आसपास के ग्रामीण हो रहे परेशान आवागमन बाधित, सड़क उखड़ने से खेतों में जा रही गिट्टी, फसलें प्रभावित (बोले भभुआ) भभुआ, नगर संवाददाता। शहर की उत्तर दिशा में स्थित कमती गांव जानेवाली सड़क बदहाल हो चुकी है। उखड़ी गिट्टी और उड़ती धूल से कमती और आसपास के गांव के ग्रामीणों को इस पथ से राह तय करने में परेशानी हो रही है। सड़क की गिट्टी उखड़कर किसानों के खेतों तक चली जा रही है, जिससे फसल की उपज पर असर पड़ रहा है। शहर के इस्कॉन मंदिर मोड़ से होकर कैमूर स्तंभ को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की हालत काफी खराब है। सड़क की परत कई जगहों से बुरी तरह उखड़ गई है। लेकिन, ग्रामीणों का आरोप है कि इसे जान-बूझकर उखाड़ दिया गया है। इस सड़क के खराब होने की वजह से रोजाना कमती समेत आसपास के गांवों के लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों ...