लखनऊ, जून 24 -- कमता तिराहे से यूटर्न लेकर हाईकोर्ट की तरफ आने वाले वाहनों की सहूलियत के लिए अप्रैल में की गई व्यवस्था फेल हो गई। अब यहां यूटर्न के लिए बने डिवाइडर को तोड़ा जाएगा। पहले की तरह ही वाहन कमता तिराहे से यूटर्न लेकर हाईकोर्ट की तरफ आएंगे। कमता तिराहे पर कार्यालय के समय अक्सर लगने वाले जाम के कारण अप्रैल में नया प्रयोग किया गया। यहां पॉलीटेक्निक से आने वाले और शहीद पथ या यूटर्न लेकर हाईकोर्ट की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए स्थायी डिवाइडर बनाया गया था। यहां पर फैजाबाद मार्ग लगभग 40 फुट चौड़ा है। इसमें से 12 फुट सड़क यूटर्न के लिए डिवाइडर बनने के कारण कम हो गई थी। इसके बाद भी जाम की समस्या खत्म न होने पर यहां का फिर अध्ययन किया गया। पाया गया कि इस मार्ग पर जितने भी वाहन चलते हैं, उनमें से मात्र पांच फीसदी यूटर्न लेते हैं। 95 फीसदी ...