लखनऊ, जुलाई 2 -- अयोध्या रोड पर कमता तिराहा से कुछ आगे ही प्राइवेट बस वालों ने अवैध स्टैंड बना रखा है। यहीं पर बसों को खड़ा कर सवारी बैठाते हैं। पास में ही ऑटो और ई रिक्शा वाले भी खड़े रहते हैं। जिसके कारण आए दिन जाम लगता है। बावजूद इसके इस अवैध स्टैंड को बंद कराने के लिए कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जाती। कमता के पास अवध बस अड्डा के सामने ही अयोध्या रोड पर यह अवैध स्टैंड बना लिया गया है। यहां पर निजी बस के चालक बेधड़क बसें खड़ी कर के सवारियों को चढ़ाते और उतारते हैं। अमूमन यहां पर दो से तीन निजी बसें हर समय खड़ी रहती हैं। इनके अलावा यहीं पर ऑटो और ई-रिक्शा वाले भी सवारी के इंतजार में खड़े हो जाते हैं। इन वाहनों के खड़ा होने से कई बार तो यहां पूरी सड़क ही घिर जाती है, जिससे चिनहट की तरफ जाने वाले वाहनों को जाम की स्थिति का सामना करना पड़ता ह...