रांची, अगस्त 14 -- रातू, प्रतिनिधि। हरे कृष्णा उत्सव के तत्वावधान में शनिवार को अशोक वाटिका वैंक्वेट हाल कमड़े में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। भूपति गोविंद दास ने बताया कि शाम पांच बजे से श्रीकृष्ण लीला झांकी दर्शन, कीर्तन और भजन तथा कलश महाभिषेक का आयोजन किया जाएगा। मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद सुदर्शन भगत शामिल होंगे। रविवार को इस्कॉन के संस्थापक स्वामी श्रील प्रभुपाद का 129वीं जन्मोत्सव मनाया जाएगा। सभी कार्यक्रम यूट्यूब चैनल से लाइव प्रसारित किया जाएगा। भक्त रामनिवास, पंकज प्रसून, प्रेमानंद दास ने भक्तों से भजन, कीर्तन, महाभिषेक कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...