नई दिल्ली, जुलाई 30 -- कांग्रेस ने बुधवार को फिर एक बार आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे को साफ-साफ इनकार करने से परहेज कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने का दावा किया था। कांग्रेस का आरोप है कि पीएम मोदी वर्तमान समय में बहुत कमजोर स्थिति में हैं और वह काफी कुछ छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस महासचिव (संचार विभाग) जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए ये बातें कही हैं। कांग्रेस नेता ने लिखा, "यह डोनाल्ड ट्रंप हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कल लोकसभा में फिर एक बार असली मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश की थी। सवाल यह है कि प्रधानमंत्री ट्रंप के दावे का स्पष्ट खंडन क्यों नहीं कर रहे?" उन्होंने आरोप लगाया, "मोदी जी कमजोर स्थिति में ह...