बिजनौर, अप्रैल 18 -- विवेक विश्वविद्यालय में देश के जाने माने सामाजिक चिंतक तथा उत्तराखंड यूनिफार्म सिविल कोड के सदस्य मनु गौड़ ने यूनिफार्म सिविल कोड पर विद्यार्थियों को संबोधित किया। कहा कि भारतीय संविधान में निदेशक सिद्धांतों के अनुच्छेद 44 का उद्देश्य कमजोर समूहों के खिलाफ भेदभाव को दूर करना और देश भर में विविध सांस्कृतिक समूहों में सामंजस्य स्थापित करना है। डॉ. बीआर आंबेडकर ने संविधान को बनाते समय कहा था कि यूनिफॉर्म सिविल कोड जरुरी है। समान नागरिक संहिता अब उत्तराखंड में लागू हो चुकी है और इसका क्रियान्वयन शुरू हो गया है। यह एक ऐतिहासिक कदम है जो पूरे देश के लिए मिसाल बनेगा। जल्द ही इसे पूरे भारत में लागू किया जाना चाहिए। कुलपति एनके गुप्ता ने कहा कि संवैधानिक विषयों पर इस तरह के संवाद हमारे विद्यार्थियों को जागरूक और जिम्मेदार नागर...