अररिया, दिसम्बर 26 -- अररिया, वरीय संवाददाता शिक्षा विभाग से प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम यानी आरटीई के तहत अलाभकारी समूह व कमजोर वर्ग श्रेणी के बच्चों का शैक्षणिक वर्ष 2026-27 के नामांकन की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है। पहले चरण में 31 दिसंबर तक जिले के सभी प्रस्वीकृति प्राप्त प्राइवेट स्कूलों द्वारा ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से इंटेक केपिसिटी व स्कूल बेसिक इन्फार्मेशन अपडेट किया जाएगा। फिर दो से 31 जनवरी तक छात्रों का पंजीयन किया जाएगा। । तीन जनवरी से दो फरवरी तक पंजीकृत छात्रों का सत्यापन होगा, फिर छह फरवरी तक सत्यापित छात्रों का ऑनलाइन स्कूल आवंटन किया जाएगा। इन सभी प्रक्रिया को पूरी होने के बाद सात से 31 फरवरी तक 25 फीसदी चयनित छात्रों को स्कूल में आन लाइन एडमिशन किया जाएगा। ज्ञानदीप पोर्टल से होगा ...