सासाराम, जुलाई 3 -- कोचस, हिटी। किसान समाजवादी भवन में गुरुवार को स्वराज इंडिया पार्टी की बैठक जिलाध्यक्ष भोलानाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पार्टी नेताओं ने केंद्र पर निशाना साधा। कहा कि लोकतंत्र की जड़ें कमजोर करने की कोशिशें हो रही है। कहा देश में योजनाबद्ध तरीके से कमजोर वर्गों के मतदाताओं को सूची से बाहर किया जा रहा है। वह न केवल चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि यह संविधान के मूल मूल्यों के भी खिलाफ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...