पीलीभीत, नवम्बर 23 -- उपाधि महाविद्यालय में कमजोर वर्ग दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को कमजोर वर्ग के लोगों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं पर चर्चा की गई। गोष्ठी में राजनीति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर विपिन कुमार नीरज मुख्य वक्ता रहे।उन्होंने अपने संबोधन में कमजोर वर्गों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी देते हुए अपने अधिकारों की रक्षा करने के लिए प्रोत्साहित किया। शिक्षाशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर मुकुल अग्रवाल ने विद्यार्थियों को अपने कर्त्तव्यों और अधिकारों के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया और सरकार द्वारा कमजोर वर्ग को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। शिक्षाशास्त्र विभाग के रुद्रभान सिंह ने भी कमजोर वर्गों के लिए सरकार द्वारा दी जाने वाली...