फिरोजाबाद, नवम्बर 11 -- सार-- कमजोर वर्ग के लिए कार्य करता है विधिक सेवा प्राधिकरण फिरोजाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में मंगलवार को विधिक सेवा दिवस के अवसर पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, दबरई में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। पराविधिक स्वयंसेवक कल्पना राजौरिया ने छात्राओं को समझाया कि हर व्यक्ति तक न्याय पहुंचाने के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण बना। 13 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी देते हुए कहा कि इसमें खर्च कम होता है। लोक अदालत में आपसी सहमति से मामलों का त्वरित निपटारा किया जाता है। विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अतुल चौधरी के निर्देशन में आयोजित कैंप में नीलम दुबे, वार्डन अरशद परवीन, लता शर्मा, मीना शर्मा एवं प्रतिमा उपस्थित रहीं। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 19 को फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रमेश रंजन की...