आगरा, नवम्बर 10 -- रोशनी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से दयालबाग स्थित खेलगांव में बच्चों के लिए निःशुल्क कार्निवाल ऑफ लव एंड हार्मनी कार्यक्रम का आयोजन किया। अध्यक्ष मनोज बल ने कहा कि बाल दिवस से पहले का मुख्य उद्देश्य कमजोर वर्ग के बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना व उनमें आत्मविश्वास पैदा करना है। आकांशा महिला समिति द्वारा संचालित आकांशा प्राइमरी स्कूल के कमजोर वर्ग के 120 बच्चो के लिए विभिन्न प्रकार की स्टॉल जैसे खाने-पीने के स्टॉल, गेम्स के स्टॉल, टैलेंट शो और जुंबा डांस का आयोजन किया गया। बच्चों को गेम खिलाए गए और मैगी-पास्ता और चिप्स भेंट किए। मेनेजिंग ट्रस्टी डॉ.सरोज प्रशांत ने बताया कि इस बार संस्था फिजूल खर्ची से बचते हुए जरूरतमंद बच्चों के साथ दो चरणों में बाल दिवस मना रही है। अगला कार्यक्रम चंद्रबालिका प्राइमरी स्कूल के बच्चों ...