रुडकी, जनवरी 29 -- बीएसएम इंटर कॉलेज में बुधवार को निर्धन छात्रों को स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल के करीब 250 छात्रों को स्वेटर वितरित किए। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में बीएसएम शिक्षण संस्थान के प्रबंधक मनोहर लाल शर्मा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि बीएसएम शिक्षण संस्थान एक बहुत बड़ी संस्था है। इसमें इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज, लॉ कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं इंजीनियरिंग कॉलेज शामिल हैं। इनमें काफी छात्र गरीब वर्ग से आते हैं। आर्थिक रूप से कमजोर ऐसे छात्रों को प्रत्येक वर्ष स्वेटर वितरित की जाती है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को विद्यालय की यूनिफॉर्म खरीदने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हर साल करीब 250 छात्रों को नि:शुल्क स्वेटर वितरित किए जाते हैं। विद्यालय प्रधानाचा...